समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रख्यात समाजवादी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रभु नारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होने कहा कि स्व0 प्रभु नारायण ने 1942 के आंदोलन में स्व0 राज नारायण के साथ क्रांतिकारी भूमिका निभाई थी। वे एक कुशल प्रशासक, श्रमिकों-किसानों और गरीबों के सच्चे हमदर्द तथा दलितों के हित चिंतक थे।
श्री मुलायम सिंह यादव भावुक होकर उन दिनों की याद की जब वह पहली बार 1967 में विधान सभा के सदस्य बने थे और श्री प्रभु नारायण सिंह चै0 चरण सिंह के नेतृत्व में संविद सरकार के स्वास्थ्य मंत्री थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने स्व0 प्रभु नारायण जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे समाजवादी आंदोलन के तपे तपाये नेताओं में थे। उनका जाना समाजवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com