आज कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था लेकिन मुख्यमंत्री जी ने जब देखा कि तमाम लोग उनसे मिलने आए हैं तो वे उनके बीच पहुॅच गए। उनके आवेदन पत्र लिए और उन पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। आज उनसे मिलनेवालों में विधायक थे, पूर्व विधायक थे और पूर्व बसपा सरकार के सताये सैकड़ों लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। सब अपने प्रिय नेता श्री अखिलेश यादव से मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निवास 5-कालिदास मार्ग पर आज मुख्यमंत्री जी से भेंट करनेवालों में प्रमुख थे विधायकगण सर्वश्री प्रेमप्रकाश सिंह, परवेज, सुभाष पासी, शारदा प्रताप शुक्ला, मुक्तिनाथ यादव, जयप्रकाश अंचल, सियाराम सागर, दीपक कुमार, विशम्भर सिंह यादव, पूर्व राज्यमंत्री किरनपाल कश्यप। पूर्व विधायकगण सर्वश्री अम्बेश कुमारी, राजीव चानना, जावेद अंसारी, राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व साॅसद श्री बालेश्वर यादव के अतिरिक्त सम्भल के जिलाध्यक्ष श्री फिरोज खाॅ, उनके साथ मियाॅ मोहम्मद असलम खाॅ, संतोष कुमारी (फैजाबाद) रानीदेवी (बांदा) दीपमाला कुशवाहा (झाॅसी) कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, लाल अमीन (लखनऊ) और उत्तराखण्ड के श्री मतीन सिद्दीकी ने भी श्री अखिलेश यादव से भेंट की।
मुख्यमंत्री जी से मिलकर हाजी रिजवान विधायक ने बाकरगंज बाजार, कानपुर में 143 दूकानों के अग्निकाण्ड में जल जाने पर मुआवजें की मांग उठाई। श्री अब्दुुल रशीद किडनी की बीमारी से परेशान है। उन्होने चिकित्सा सुविधा की मांग की। मुख्यमंत्री जी ने उनके आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में आए फरियादियों से भेंट की और आश्वासन दिया कि सभी के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com