Categorized | आगरा

पेयजल सम्पूर्ति योजनाओं को तत्परता से पूर्ण करें

Posted on 08 May 2012 by admin

  • मन्टौला तथा पूर्वी गेट नाला टैपिंग कार्य 31 मई तक
  • शाहजंहा गार्डेेन में सफाई और रखरखाब पर असन्तोष
  • पार्क माईनर के जीर्णोद्वार हेतु व्यापक निरीक्षण

officiating-commissioner-ajay-chauhan-holding-meeting-for-reviewing-various-schemesप्रभारी मण्डलायुक्त /जिलाधिकारी अजय चैहान ने आज पुर्नगठन पेयजल योजना एवं आगरा जल सम्पूर्ति योजना के कार्यों की समीक्षा की और पार्क माइनर से जलापपूर्ति हेतु उखर्रा, सर्किट हाउस तथा शाहजहां गार्डेन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में नरीपुरा क्षेत्र में जल निकासी हेतु समन्वित रूप से प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये।
मुख्य अभियन्ता जल निगम ने कार्यो की प्रगति से अवगत कराते हुए गंगाजल परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौलक्खा जोनल पम्पिंग स्टेशन का कार्य गंगाजल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कराया जायेगा। बोदला केशव कुंज स्थित भूगर्भ जलाशय की आधी छत की मरम्मत कर हैण्ड ओवर जल संस्थान को की जा चुकी है। दक्षिणी राइजिंग मैन का कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
श्री चैहान ने खराब पम्मों को अविलम्ब ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा कि स्पेयर पम्पों को भी ठीक रखें। उन्होंने खैराती टोली सीवेज पम्पिंग स्टेशन के पम्प की अविलम्ब मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
ताज महल के पूर्वी गेट के पास नाले तथा मन्टोला नाले के पानी की सफाई के कार्यों की समीक्षा करतें हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी गेट नाला का टैपिंग कार्य 31 मई तक पूर्ण कर लें। मुख्य अभियंता ने बताया कि पूर्वी गेट नाले को कोलाई पम्पिंग स्टेशन से पम्पकर धांधुपुरा एस0टी0पी0 ले जायेंगे और अवशेष को डी वाट तकनीकी से उपचारित किया जायेगा।
श्री चैहान ने उर्खरा के निकट नहर में पालीथीन आदि गन्दगी को साफ कराने के निर्देश दिये। पार्क माइनर से सर्किट हाउस के जलाशय में जलापूर्ति का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अचानक शाहजहां पार्क का निरीक्षण किया और वहां के जलाशय को भी पार्क माइनर के जल से आपूर्ति हेतु निर्देश दिये।

उन्होंने शाहजहां पार्क में रख रखाब और गन्दगी पर नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र ही सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र का नक्शा बनाकर क्षेत्रवार माली/कर्मचारियों की डयुटी लिस्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न पार्को में कुल 62 स्थाई माली तथा 102 लेबर तथा पांच हैड माली कार्यरत है इनमें से वर्तमान में 72 शाहजहां गार्डेन में कार्यरत है। जिलाधिकारी ने मौके पर ही तहसीलदार को बुलाकर सभी माली तथा
अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति तथा पंजिका के अनुसार विवरण तैयार करने के निर्देश दिये। शाहजंहा पार्क स्थित नौ समरसेविल पम्पों में से एक खराब मिला।
निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी संतराम शराब के नशे में पाया गया जिसे उन्होंने तत्काल थाने भिजवाने और चिकित्सा परीक्षण कराकर जेल भिजवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डी.एफ.ओ. एन0के0 जानू, सचिव आ0वि0प्रा0 रवीन्द्र कुमार, नगर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in