नगर विकास मंत्री ने भी मरने वालों के प्रति किया रंज का इजहार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कौशाम्बी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज के लिए बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
प्रदेश के हज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं नगर विकास मंत्री श्री आज़म खां ने भी इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरे रंज का इज़हार किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कौशाम्बी के जिलाधिकारी को दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी किस्म की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि कौशाम्बी जिले में गत रात्रि एक तेज़ रफ्तार वाहन ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। इस दुर्घटना में गुलाम हसनैन, कोहिनूर, कैसर, अफरोज, तस्लीम, मोहम्मद फरीद और वसीम की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह सभी लोग मंझनपुर के मंसूर नगर मोहल्ले के रहने वाले थे और करारी में एक जलसे में शिरकत करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com