परियोजना से सम्बन्धित सभी प्रारम्भिक कार्याें को गति प्रदान की जाए
मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में आज स्टेयरिंग कमेटी के समक्ष दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कारीडोर परियोजना के भारत सरकार के अधिकारीगणों की उपस्थिति में योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में बैठक हुयी।
मुख्य सचिव श्री उस्मानी को एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अवगत कराया गया कि दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कारीडोर परियोजना का कुल परिचालन क्षेत्र 1483 किमी0 है, जिसका अन्तिम टर्मिनल दादरी-ग्रेटर नोएडा तथा प्रथम टर्मिनल जे0एन0 पोर्ट मुम्बई है। पूरे परिचालन क्षेत्र में 20 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 07 निवेश क्षेत्र व 13 औद्योगिक क्षेत्र हैं। एक निवेश क्षेत्र तथा एक औद्योगिक क्षेत्र उ0प्र0 में पड़ता है। निवेश का पहला स्थान ग्रेटर नोएडा तथा दूसरा मेरठ-मुजफ्फरनगर में पड़ता है। निवेश क्षेत्र के दोनों ओर 150 से 200 किमी0 का क्षेत्र डेडीकेटेड फ्रेड कारीडोर के रूप में चिन्हित किया गया है।
बैठक में डी0एम0आई0सी0 के स्वरूप (concept) के बारे में, उ0प्र0 द्वारा इसमें निभायी जाने वाली सम्भावित जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस परियोजना में उ0प्र0 में दो निवेश क्षेत्र स्थापित किये जाने हैं। प्रथम चरण में पहला निवेश क्षेत्र दादरी नोएडा गाजियाबाद क्षेत्र में प्रस्तावित है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा द्वारा अब तक किये गये विस्तृत सर्वे तथा दो दिन पूर्व सम्बन्धित जिलाधिकारी गण की संयुक्त समिति की संस्तुतियों से भी अवगत कराया गया।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्टियरिंग कमेटी द्वारा फैसला लिया गया कि इस क्षेत्र में कौन सी साइट परियोजना के लिए उपयुक्त रहेगी, उसका चिन्हांकन एक माह के अन्दर कर लिया जाये। परियोजना में दो अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट बोडाकी रेलवे स्टेशन तथा दादरी मल्टी मोडल लाजिस्टिक हब के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। सी0ओ0 ग्रेटर नोएडा को निर्देशित किया गया कि इन दोनों अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं पर कार्यवाही कर दस दिन में अपनी संस्तुति प्रेषित करें। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि इस कार्यवाही से नियोजन को जो भी अंतिम रूप दिया जाये, उसे राष्ट्रीय राजधानी नियोजन बोर्ड से भी अनुमोदित कराया जाये।
बैठक में मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी के अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा श्री रमा रमण, सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री संजय प्रसाद, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री कौशल राज शर्मा, परियोजना के भारत सरकार के अधिकारी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमिताभ कांत, संयुक्त सचिव श्री टी0 कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com