ऽ दुकानदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही डी0एम 0
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक चुस्त दुरुस्त बनाया जायेगा ताकि उपभोक्ताओं को सही व उचित दर पर खाद्य वस्तुओं तथा किरोसिन मिल सके ।
उन्होने जिला र्पू्र्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित कराए कि सभी उचित दर की दुकानो पर बोर्ड स्थापित हो तथा बोर्ड में दुकान खुलने का समय खाद्य वस्तुओं के उपलब्धता की मात्रा तथा रेट अंकित हो उन्होने कहा कि वे स्वयं तथा उनके अधीनस्त र्पू्र्ति निरीक्षक के साथ अधिक से अधिक क्षेत्रो, दुकानो का निरन्तर भ्रमण सुनिश्चित करें ।
ग्रामीण क्षेत्रो में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी भी निरीक्षण करें उन्होने कहा कि खाद्य सामाग्री तथा किरोसिन का समय से उठान तथा समय से वितरण किया जाय कोटेदार के वितरण रजिस्टर को प्रतिमाह सत्यापित किया जाय ।जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त होती रहती है कि कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अंकन हेतु रख लिए जाते है और सामान उपभोक्ताओ को नही दिये जाते उसका भी अंकन कर लिया जाता है ।
उन्होने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी छापा डाले यदि कोई ऐसा दुकानदार दोषी पाया जाय तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाय । जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बी०पी०एल० तथा अन्तोदय कार्ड धारको को निर्धारित मात्रा से तथा निर्धारित दर पर खाद्यान का वितरण हो । काला बाजारी रोकने तथा मुनाफा खोरी रोकने के लिए जिला र्पू्र्ति अधिकारी टीम गठित कर छापे की कार्यवाही सुनिश्चित करें । दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाय ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com