- वन विभाग द्वारा तितली पार्क सहित 14 परियोजनाएं प्रस्तावित
- ताज सफारी, मुमताज ईको पार्क, केमिल सफारी, नौकायान की योजनाएं
- पक्षियों के लिए प्राकृतिक वास व वाटर बाडीज का भी निर्माण होगा
प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी अजय चैहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार आगरा में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार और पर्यटन प्रोत्साहन हेतु गम्भीर है तथा इसी क्रम में ताज नेचर वाक के सर्वांगीण विकास व ईको टूरिज्म को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा 13 परियोजनायें प्रस्तुत की गई है। इन प्रस्तावित परियोजनाओ की लागत लगभग 48 करोड रूपये है, जिसमें से 31.08 करोड रूपये नेचर वाक तथा 17.25 करोड रूपये वनीकरण के लिए व्यय होने की संभावना है। इनके अतिरिक्त बटरफ्लाई पार्क विकसित किये जाने का भी प्रस्ताव है । उन्होंने सभी परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार प्रस्तावित आगामी बैठक में सभी योजनाएं प्रस्तुत की जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य विभाग भी अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने परियोजनाओं के क्रियान्वयन में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने पर भी बल दिया।
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आहूत बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी एन0के0 जानू ने प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री जानू ने बताया कि ताज नेचर वाक और आस-पास के क्षेत्र का विकास करने के साथ वन एवं वन्य जीव क्षेत्रों को संरक्षित करते हुए ताज सफारी का विकास, मुमताज ईकोपार्क, केमिल सफारी, वर्षाकाल के बाद (अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर,) यमुना में नौकायान (YAMUNA CRUISE) की व्यवस्था प्रस्तावित है। ताज नेचर वाक क्षेत्र में हरित टनल (GEEN TUNNEL) विकास, बीहड क्षेत्र, जल संचयन, पक्षियों के लिए प्राकृतिक वास का विकास, नेचर ट्रेल निर्माण (CREATION OF NATURE TRAIL), वाटर बाडीज का निर्माण व आठ कि मी लम्बा मड साइकिल पथ (टैªक ) आदि का निर्माण सम्मिलित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ताज नेचर पार्क में सभी निर्माण कार्य अस्थायी तथा पर्यावरण अनुकूल होंगे।
कार्यकारी मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि ताज नेचर वाक के लैंडस्केपिंग का कार्य ऐसे किसी वास्तुविद को सौंपा जाये जिसे संरक्षित व विश्वदायी स्मारकों के निकटस्थ क्षेत्र में उल्लिखित कार्य करने का अनुभव हो। उन्होंने कहा कि विकसित होने के उपरांत स्थल रात्रि में ताज निहारने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए भी बेहतरीन स्थल सिद्व होगा।
उन्होंने बाद में ताज नेचर वाक समिति द्वारा इस स्थल की उचित रखरखाव के संबंध में भी चर्चा करते हुए निर्देश दिये। श्री चैहान ने कहा कि इको टूरिज्म वर्तमान में तेजी से विकसित हो रहा है। इसमें स्मारकों तथा संस्कृति की जानकारी के साथ जीवों-पौधो के बारे में जैव विविधता (Bio-diversity) के प्रति पर्यटक आकर्षित होते हैं। उन्होंने सभी परियोजनाओं के लिए वन संरक्षण अधिनियम तथा अन्य विभागो से अनुमति आदि लने की कार्यवाही भी तत्परता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में वन संरक्षक विभाग के रंजन, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लाल पाण्डेय, सचिव रविन्द्र कुमार, नगरायुक्त नागेन्द्र प्रताप, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, उप निदेशक पर्यटन ए0के0 श्री वास्तव, अधीक्षण भारतीय पुरातत्व सवेक्षण, अधीक्षण अभियंता सिचांई आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com