इकोफ्रैंडली रिवर फ्रंट डेवलप्मेण्ट के लिए योजनाएं प्रस्तावित करें-मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गंगा नदी तथा उसकी सहायक नदियों के तटों पर बसे नगरों में निर्माणाधीन एस0टी0पी0 को शीघ्र पूरा कर इन्हें संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन शहरों में सीवर लाइन पड़ गयी है, ऐसे शहरों के मकानों को सीवर लाइन से जोड़ा जाए, ताकि इन नदियों के प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
मुख्यमंत्री आज यहां सचिवालय एनेक्सी में उ0प्र0 राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इकोफ्रैंडली रिवर फ्रंट डेवलप्मेण्ट की योजनाएं फीजिबिल्टी के आधार पर प्रस्तावित की जायें। इस अवसर पर अभिकरण द्वारा एक प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें अभिकरण के गठन के उद्देश्य तथा इसके दायित्वों की जानकारी दी गयी।
बैठक में नगर विकास मंत्री श्री मो0 आजम खां, राज्य मंत्री प्रोटोकाल श्री अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग श्री एन0सी0 बाजपेई, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह सहित सिंचाई, जल निगम, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अभिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com