भारतीय किसान यूनियन (अ) ने सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ।
भारतीय किसान यूनियन के एक दिवसीय कार्यक्रम में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अम्बावता ने किसानो से भरा तिकोनिया पार्क मे यूनियन के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा मे वृद्धा पेंन्शन १५०० रु० प्रतिमाह है परन्तु उ०प्र० मे नही ये दोहरी नीति है ।
उन्होेने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहा कई योजनाएं चलाई जा रही है । श्री अम्बावता ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार किसानो के वजह से बनी है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसान के बेटे है उन्हे किसानो के लिए काम करना पडेगा ।
उन्होने आगे कहा कि हम सरकार हो छरू माह का समय देते है यदि छरू माह में वृद्धा पेन्शन १५०० सौ नही हुआ तो इसके लिए आन्दोलन होगा साथ ही उन्होेने कहा कि उ०प्र० मे किसानो का उत्पीड़न हो रहा है प्रदेश सरकार को इस पर अविलम्ब अंकुश लगाना चाहिए । यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चैधरी हृदय राम वर्मा आज बहुत भावुक स्वर में सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री वर्मा ने कहा कि मेरे लाख प्रयास के बाद भी संगठन में कुछ लोग तोडफोड का काम कर रहे है । उन्होने कहा कि संगठन को चालने मे मैने बहुत कुछ गवायां है और आज भी मै संगठन के सभी पद त्यागने को तैयार हूं परन्तु संगठन चलना चाहिए राष्ट्रीय महा सचिव चैधरी हृदय राम वर्मा ने कहा कि संगठन में जो भी सदस्य पदाधिकारी या किसान भाइयों को जब भी मेरी आवश्यकता पडी मै उनकी सेवा में उपस्थित रहा यह मेरा चरित्र है यही कारण है कि मेरी एक आवाज पर जनपद के कोने कोने से किसान भाई पहुच जाते है ।
वही पत्रकारो के सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बावता ने कहा कि जो लोग संगठन को तोडने या कमजोर करना चाह रहे है उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । संगठन किसानो कि लडाई उनके हितो की रक्षा करने के लिए है दलाली करने या फोकस बनाने के लिए नही है ये भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन है इसके नाम को बदनाम या बेचने वाले बर्दाश्त नही किए जाएंगें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com