थाना कुडवार के क्षेत्रीय दलाल व भ्रष्ट पुलिसकर्मी के संरक्षण मे पुष्टाहार, गैस रिफलिंग व कबाड का अवैध कारोबार अपने चरम पर है । शासन प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी उस पर अकुंश लगाना मुनासिब नही समझती ।
कुडवार कस्बा क्षेत्र मे प्रतिदिन लाखो रुपये का अवैध कारोबार धडल्ले से चल रहा है । गौरतलब हो कि खाद्यान्न गोदाम पर कुछ भ्रष्ट कोटेदार कागजी कोरम पूरा होते ही अपने ग्राम पंचायत का आंवटित गेंहू चावल विचैलिये के हवाले कर मोटी रकम ले लेती है वही विकास खण्ड मुख्यालय से उठने वाली पुष्टाहार पंजीरी विचैलिए के माध्यम से कुडवार कस्बे मे स्थित परचून व किराना की दूकानो पर जा पहुंचती है । जहां कस्बा दुकानदार ग्रामीण अंचलो मे स्थित दुकानदारो को मोटी रकम लेकर पशु आहार के रुप में देता है ।
दूसरे तरफ गैस रिफलिंग का कार्य अवैधानिक तरीके से कुडवार कस्बे मे किये जा रहा है खुले आम हो रहे अवैध करोबार में पुलिस का भ्रष्ट सिपाही लालता यादव पूर्ण रुपेण से सक्रिय हैं,जो तेज तर्रार एस०पी० व ईमानदार छवि वाले थानाध्यक्ष को बदनाम कर रहे है । ऐसे मे क्षेत्रीय दलाल व पुलिसकर्मी की संलिप्ता क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com