समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि वायदे निभाने और गरीबों की भावनाओं को महसूस करने के साथ मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रशासन को पटरी पर लाने के लिए सख्ती भी शुरू कर दी है। अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान के लिए सचेत करते हुए उन्होने स्पष्ट आदेश दिया है कि अधिकारी जनता की सुनें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री के जनता से भेंट कार्यक्रम में जिस तरह हजारों की भीड उमड़ रही है उससे जाहिर होता है कि पिछले पांच सालों से किस कदंर उसका उत्पीड़न हुआ है। यदि उनका समय से निस्तारण हो गया होता तो आज इतने फरियादी नहीं होते। मुख्यमंत्री जी ने इसीलिए अपने कार्यालय को भी निर्देशित किया है कि वह हर फरियादी के आवेदन पर कृत कार्यवाही की भी सूचना दे।
जहाॅ तक वायदे निभाने की बात है मुख्यमंत्री जी अब तक घोषणापत्र में किए गए वायदों को एक-एक कर निभाने में लगे हुए हैं। डेढ महीने की अवधि में ही उन्होने जनता को राहत देनेवाले कई निर्णयों में रूचि ली है। सड़क निर्माण, यातायात सुधार, छात्रसंघ बहाली, मुस्लिम छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति, कब्रिस्तानों पर चहारदीवारी, किसानों को उपज का उचित काम दिलाने के लिए सीधी खरीद , समय पर खाद बीज की उपलब्धि आदि के निर्णयों से जनता को बहुत राहत मिल रही है। किसानों की जमीन कर्ज के कारण बिकने न पाए इसकी ताकीद कर दी गई है। कानून का राज बना रहे और इस सुखद माहौल में नए उद्योग लग सके इसके लिए बाहरी पूंजी की भी व्यवस्था मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है।
मुख्यमंत्र.ी जी ने मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों और आंगनबांडी कार्यकत्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी अधिकारियों को निर्देषित किया है और लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन तथा अन्य सुविधाएं बहाल करने की घोषणा कर उनके विश्वास को पुख्ता किया है। इससे सबको भरोसा है कि समाजवादी पार्टी वास्तव में जो कहती है, वही करती है।
पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार ने प्रदेश की प्रगति अवरूद्ध की है। मुख्यमंत्री जी ने इसपर दृढ़ संकल्प के साथ अंकुश लगाने के भी कदम उठाए हैं। बसपाराज में हुए भ्रष्टाचार की जांच के साथ विभिन्न विभागों में भी जमा दलाल किस्म के अफसरों को हटाने का क्रम जारी है। प्रदेश के शासनतंत्र में बदलाव मुख्यमंत्री जी ने जो कदम उठाए हंै उससे लोगों को बदलाव का एहसास तो होने ही लगा है और विश्वास भी कि अब पहले जैसी कुव्यवस्था नहीं चलेगी, परिवर्तन अवश्यम्भावी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com