समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव-2014 में, जो पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव लड़ने को इच्छुक हों, वह अपने आवेदन पत्र 31 मई,2012 तक प्रदेश कार्यालय में जमा करेगें। आवेदन पत्र पार्टी द्वारा निर्धारित छपे हुए फार्म पर दिया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ 10 हजार रूपए बतौर शुल्क जमा करना होगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी जिला/महानगर अध्यक्ष, महासचिव, साॅसद,पूर्व साॅसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, राष्ट्रीय राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं सम्बद्ध प्रकोष्ठो के प्रदेश अध्यक्ष, जिला/महानगर अध्यक्ष, विधान सभा अध्यक्ष तथा प्रमुख नेतागण के नाम जारी परिपत्र में कहा है कि आवेदनकर्ता को समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य होना चाहिए। वह समाजवादी पार्टी बुलेटिनका भी आजीवन सदस्य हों। आवेदक के विरूद्ध समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय, जिला एवं महानगर पार्टी का सदस्यता धनराशि आदि का कोई बकाया नहीं होना चाहिए। इस सम्बन्ध में जिला/महानगर अध्यक्ष से प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ लगाना आवश्यक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com