उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रार्थना पत्रों के प्रभावी निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि आवेदक को प्रकरण के सम्बन्ध में की गयी कार्रवाई की जानकारी अवश्य दी जाए। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में लोग बड़ी उम्मीद से आते हैं, इसलिए किसी भी प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जनता दर्शन के दौरान जहां एक ओर लोगों ने व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपे, वहीं दूसरी ओर अनेक संस्थाओं/संगठनों के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक व सामूहिक हित से जुड़ी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनसे जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया। आज जनता दर्शन में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित लगभग 05 हजार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि इनका निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाये।
इस अवसर पर प्राप्त अधिकांश प्रार्थना पत्रों में लोगों ने व्यक्तिगत समस्याओं की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सहयोग का अनुरोध किया है। इनमें आवास एवं कृषि पट्टा, विभिन्न प्रकार कीे पेंशन, अपने परिजनों या निजी इलाज के लिए आर्थिक मदद, निशुल्क आवास, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता, गलत विद्युत बिल तथा निःशुल्क बोरिंग आदि से सम्बन्धित थे।
गत 18 अपै्रल, 2012 को आयोजित जनता दर्शन में आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने समस्त प्रमुख सचिवों/सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं मण्डलायुक्तों से प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मण्डलायुक्त जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा अपने मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ करें और उनके सम्बन्ध में की गई कार्रवाई से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करायें। मुख्यमंत्री ने इसी प्रकार शासन एवं विभागाध्यक्ष स्तर पर भी जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा किए जाने तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव, समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com