उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में दो बसों की भिड़ंत में 18 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 01-01 लाख रूपये, गम्भीर घायलों को 25-25 हजार रूपये तथा मामूली रूप से घायलों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम द्वारा भी दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार, गम्भीर रूप से घायलों को 10-10 हजार तथा मामूली रूप से घायलों को 05-05 हजार रूपये दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आज जनपद गोरखपुर के मानीराम के पास रोडवेज एवं निजी बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गयी और काफी संख्या में यात्री घायल हो गये, जिनका इलाज गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज तथा जिला अस्पताल में चल रहा है। मण्डलायुक्त गोरखपुर ने दुर्घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराये जाने के निर्देश दे दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com