उत्तर प्रदेश, बिहार तथा मध्य प्रदेश में राष्ट्रद्रोही तत्वों पर निगाह रखने में मदद मिलेगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी (एन0आई0ए0) के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना में राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि लखनऊ में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित हो जाने से उत्तर प्रदेश, बिहार तथा मध्य प्रदेश में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त राष्ट्रद्रोही तत्वों पर निगाह रखने में काफी मदद मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री से एन0आई0ए0 के महानिदेशक श्री एस0सी0 सिन्हा ने आज यहां एनेक्सी में मुलाकात कर अपने संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना में प्रदेश सरकार के सहयोग का अनुरोध किया। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री को एन0आई0ए0 के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि एन0आई0ए0 अतिशीघ्र लखनऊ में क्षेत्रीय कार्यालय खोलना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि एन0आई0ए0 पहले ही हैदराबाद तथा गुवाहाटी में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित कर चुका है।
बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग तथा प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com