उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल मऊ जनपद में हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हुए पुलिस निरीक्षक गोविन्द सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में साहस का परिचय देने वाले श्री सिंह की शहादत पर उन्हें गर्व है। उन्होंने इस घटना में मारे गये मकान मालिक श्री रामजी बर्नवाल पुत्र श्री श्यामू के परिजनों को भी सांत्वना दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कल ही शहीद पुलिस निरीक्षक गोविन्द सिंह के आश्रितों को 10 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा उन्होंने निरीक्षक के आश्रितों को पुलिस विभाग से मिलने वाले नियमानुसार अन्य देयों को शीघ्र दिलाने के भी निर्देश दिये थे। उन्होंने यह भी कहा था कि शहीद के परिजन को सरकारी नौकरी के साथ ही पुलिस विभाग की ओर से दी जाने वाली असाधारण पेंशन भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत श्री रामजी बर्नवाल के परिजनों को भी 2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिये हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com