भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रमुख से आग्रह किया है कि प्रदेश में अराजक और बेकाबु हो रहे सपाईयों पर लगाम लगाए। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह समाजवादी पार्टी के माननीय और कार्यकर्ता कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनकर खड़े हो रहे हैं, वह चिंता का विषय है।
श्री पाठक ने बंदायू में सपा विधायक आबिद रजा द्वारा महेश प्रकाश से मारपीट की घटना का प्रकरण उठाते हुए कहा कि विधायक आबिद रजा और उनके गुर्गो ने नगर पालिका परिसर में महेश प्रकाश के साथ मारपीट कीे और जबरदस्ती अपने आदमियों के नाम महेश प्रकाश की पत्नी की जमीन का बैनामा किए जाने का दबाव बनाया। जिसकी लिखित शिकायत महेश प्रकाश ने स्थानीय पुलिस अधिकारी को किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में पकड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। भाजपा के लोग लगातार यह प्रकरण मुख्यमंत्री के संज्ञान में ला रहे हैं। बदांयू में उनके छोटे भाई युवा सांसद हैं। वहां के विधायक द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना सरकार के कानून व्यवस्था चुस्त-दुरस्त होने के दावे को चुनौती देना है। प्रदेश मंे सपा सरकार के गठन के बाद से ही अराजक घटनाओं में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।
श्री पाठक ने घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 10 मार्च को इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद के घर पर धावा बोला। उसी दिन मुरादाबाद में सपा विधायक के समर्थकों ने दरोगा से मारपीट की। अगले दिन 11 मार्च को बिसौली से विधायक की कार से सिपाही कुचला गया। 16 मार्च को राजधानी लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में सत्ताधारी दल के विधायक के गुर्गो ने सिपाही को दौड़ाकर पीटा। 2 अपै्रल को मेजा में थाने के भीतर पुलिस व सपा समर्थकों में मारपीट हुई। 4 अपै्रल को राजधानी लखनऊ में सपा विधायक को नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से रोका तो उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की। दो दिन पूर्व 17 अपै्रल बरेली में सपा जिलाध्यक्ष के दामाद ने पुलिस पर अंधाधुंध फायर झोंककर कानून व्यवस्था को चुनौती दी। सपा विधायक द्वारा देेेेेवरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घुड़सवारी की घटना को जनता भूली नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में रोज-ब-रोज सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम दी जा रही घटनाओं से साबित होता है कि सपा सरकार में पुलिस का इकबाल कम हो रहा है। प्रदेश मंे कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली पुलिस पर ही सत्ताधारी दल के लोग हमला कर रहे हैं। उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आग्रह किया कि वे अपनी पार्टी के लोगों को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से रोके क्योंकि इन घटनाओं से आम जनता में भय का वातावरण बना रहा है। साथ ही खाकी वर्दी पर हो रहे हमलों से जनता की नजर में पुलिस की विश्वसनियता भी कठघरे में खड़ी हो रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com