भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उ0प्र0 के विकास के लिए अमेरिका भारत व्यवसायी परिषद को जिम्मा सौंपे जाने की खबर पर आश्चर्य एवं आक्रोश व्यक्त किया है। श्री बाजपेई ने कहा कि उ0प्र0 के समक्ष विकास की क्या चुनौतियां और आवश्यकतांए हैं क्या सामाजिक एकीकरण हैं और जन आकांक्षाएं क्या हैं इस पर मंथन चिंतन और परिणाम उ0प्र0 के लोग ही तय कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक व्यवहारिक और उचित भी यही होगा कि मुख्यमंत्री जी सभी विपक्षी दलों के साथ मिल बैठकर उ0प्र0 के विकास के माडल एवं तद्नुसार रोड मैप तैयार करें।
डा0 बाजपेई ने कहा कि उ0प्र0 का विकास सभी के सहयोग और सभी की अपेक्षाओं के अनुसार ही संभव हो सकता है तात्कालिक और दूरगामी कदम उठाने के लिए सभी के सहयोग का आह्वान होना चाहिए और इसे अपना अथवा अपने दल का राजनैतिक एजेण्डा नहीं बनाना चाहिए, अन्यथा इसके वांछित परिणाम नहीं दुष्परिणाम होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने खेद व्यक्त किया कि अभी तक देशहित की अनदेखी करके कांगे्रस अमेरिका के गोद में बैठ चुकी है अब वहीं काम अखिलेश जी न करें। समाजवादी विचारों में अमेरिकी नीति और सोच कैसे स्वीकार हो गई है यह भी शोध का विषय है। उ0प्र0 का विकास सभी राजनैतिक दलों और उ0प्र0 के प्रबुद्धजनों की जेहन में है। अतः सभी के सहयोग से ही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना पूरा होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com