अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ, उ0प्र0 के पदाधिकारियों ने आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अपने बकाये मानदेय एवं स्थायीकरण के लिए अपना मांगपत्र प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों केा सौंपा। जिसमें मांग की गयी है कि उनके अभी तक के मानदेय जो कि काफी समय से लम्बित हैं, उसे अतिशीघ्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा दिलाया जाये। इसके पूर्व भी प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने इनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए मा0 प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री से वार्ता करायी थी। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने डाॅ0 जोशी का आभार भी जताया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ, उ0प्र0 द्वारा जो मांगे की गयी हैं उनका शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की ओर से भेजकर शीघ्र ही जारी कराने का अनुरोध किया गया है, जो इन मदरसा शिक्षकों को अतिशीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा।
श्री हैदर ने बताया कि 2108 एवं 804 मदरसोें के 2011 -12 मानदेय का डिमाण्ड प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा गया था उसे शीघ्र रिलीज कराये जाने हेतु मंत्रालय को पत्र द्वारा लिखा गया है जिसका शीघ्र ही भुगतान हो जायेगा। इसके अलावा शेष जितना मानदेय बकाया है उसका डिमाण्ड उ0प्र0 सरकार द्वारा जब मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा जायेगा, तभी उसका भुगतान संभव हो पायेगा, जिसके बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत करा दिया गया।
इस मौके पर मदरसाा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुस्लिम रजा खान, श्री फैजान अहमद, श्री अकबर अली आदि सैंकड़ों शिक्षक प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
श्री हैदर ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में इस अवसर पर श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व एम0एल0सी0 श्री सिराज मेंहदी, श्री तारिक सिद्दीकी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, सैय्यद जीशान हैदर, डा0 लालती देवी, श्री विजय सक्सेना आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com