पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रषेखर जी की 86 वीं जयन्ती पर मंगलवार, 17 अप्रैल 2012 क¨ आय¨जित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेष कार्य समिति की बैठक में मांग की गयी कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रषेखर जी क¨ ‘‘भारत रत्न’’ दिया जाये। प्रदेष सरकार केन्द्र सरकार क¨ इसका प्रस्ताव भेजे। बैठक में महाराणा प्रताप जयन्ती पर 9 मई को सार्वजनिक अवकाष घोषित करने की भी मांग की गयी। इसक¢ लिए मुख्यमंत्री अखिलेष यादव को एक ज्ञापन स©ंपा जायेगा।
बैठक में विभिन्न जनपदों से आये जिलाध्यक्ष व मण्डल अध्यक्षों ने संगठन का विस्तार बूथ स्तर तक करने एवं सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। तय किया गया कि 6 मई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रदेष इकाइयों का पुनर्गठन कर सक्रिय पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जाये व भंग जिला इकाइयों व मण्डल इकाइयों में निर्वाचन व गठन प्रक्रिया पूरी की जाये।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि 25 से 29 अप्रैल तक राजस्थान में संगठनात्मक कार्यक्रम ह¨ंगे। 7 जून को साधारण सभा की बैठक सीधी (मध्य प्रदेष) में होगी। उत्तर प्रदेष में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। हर जिले में क्षत्रिय कार्यषाला ह¨गी, युवा संस्कार षिविर लगाये जायेंगे। अध्यक्षता करते हुए प्रदेष अध्यक्ष उदय षंकर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद प्रदेष इकाई भंग कर पुनर्गठन की प्रक्रिया 6 मई तक पूरी होगी। सभी जिल¨ं, मण्डल¨ं अ©र प्रदेष इकाई में सक्रिय ल¨ग¨ं क¨ जिम्मेदारी देकर संगठन क¨ मजबूती से चलाया जायेगा। प्रकोष्ठ¨ं का भी पुनर्गठन होगा।
बैठक में तय किया गया कि 18 अप्रैल से प्रथम चरण में पूर्वांचल, द्वितीय चरण में बुन्देलखण्ड एवं तृतीय चरण में 6 मई तक पष्चिम उत्तर प्रदेष में विभिन्न टीमें संगठन क¢ पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी करेंगी। सितम्बर 2012 मुम्बई में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेषन में उत्तर प्रदेष की सर्वाधिक भागीदारी होगी। प्रदेष महामंत्री बालेष्वर सिंह ने कहा कि संगठन विरोधी कार्य करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही हो। पिछली कार्यवाही की पुष्टि अ©र भावी कार्ययोजना पर मंथन के साथ ही जुलाई, अगस्त में प्रान्तीय अधिवेषन लखनऊ में कराने पर सहमति बनी। प्रदेष महामंत्री पदम सिंह ने क्षत्रिय समाज का मत विभाजन र¨कने क¢ लिए अभियान चलाने अ©र जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चैहान ने संगठन क¨ गांव की ओर ले जाने का प्रस्ताव रखा। आगरा में महासम्मेलन, फर्रुखाबाद, जालौन, झाँसी, महोबा, कानपुर, बरेली, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया में रैलिय¨ं क¢ आयोजन एवं सितम्बर में पष्चिम प्रदेष यात्रा पर सहमति जतायी।
विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतनरायण सिंह ने कहा कि क्षत्रिय उत्पीड़न बर्दाष्त नहीं होगा। संगठन निःषुल्क कानूनी लड़ाई लड़ेगा। 30 जिलाध्यक्षों ने मांग की कि प्रदेष सरकार हरिजन एक्ट समाप्त करे। बैठक में जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, राकेष सिंह, महेन्द्र सिंह, कर्नल क¢.वी. सिंह, राहुल राठौर, प्रदेष उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सर्वाधार सिंह, भरत सिंह, श्याम सिंह आदि प्रमुख लोगों ने विचार व्यक्त किए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com