सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, गेामतीनगर के 14वर्शीय कक्षा 9 के छात्र हर्श सिंह की विगत 11अप्रैल,2012 को स्कूल प्रबंधन द्वारा टूर पर ले जाने के दौरान पुडुचेरी में तालाब में डूबकर हुई दुःखद मृत्यु पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोषी ने आज गोमतीनगर स्थित मृतक छात्र के घर जाकर उनके माता-पिता से मिलकर षोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी।
प्रदेष कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 जोषी ने इस मौके पर परिजनों की बात सुनकर आष्यर्च व्यक्त किया कि 14अप्रैल केा प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई भी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मृतक छात्र के माता-पिता से नहीं मिला और न ही कोई कार्यवाही की गयी। उन्होने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि वह खतरनाक झील है और उसमें अक्सर इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं, ऐसे में बच्चा किन परिस्थितियों में और कैसे झील में गया इस प्रकरण की पूरी गहराई से जांच हो, ताकि मृतक छात्र के माता-पिता को पता चल सके कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई है।
डाॅ0 जोषी ने प्रदेष के मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच आवष्यक है चाहे प्रदेष सरकार स्वयं कराये अथवा अंतर्राज्यीय मामला होने के कारण सी.बी.आई. को सौंपने पर विचार करे, परन्तु इस मामले की गहरी जांच की आवष्यकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com