वैदिक मंत्रो के साथ सर्वजातीय ६० जोडों का विवाह धूमधाम से कराया गया । सैकडो की संख्या मे मौजूद लोगो मे से कुछ वर पक्ष की सेवा मे कुछ कन्या पक्ष की मदद में लगे हुए थे । भीड मे पहचान पाना मुशकिल हो रहा था कि कौन वर पक्ष का है और कन्या पक्ष का ।
शाम तहसील क्षेत्र के रेवारी गांव मे कुछ ऐसा ही दृश्य था जहां लोक अधिकार सेवा समिति की अगुवाई में ६० जोडो का सामूहिक विवाह कराया गया । विवाह के प्रबन्धन की जिम्मेदारी चन्द्रशेखर शुक्ल व उनकी पत्नी मन्जू शुक्ला ने निभाई । विदाई के समय नव विवाहित जोडो के दैनिक जीवन मे उपयोग होेने वाली वस्तुएं भी समिति की तरफ से उपलब्ध कराई गई ।
गौरतलब हो कि लोक अधिकार सेवा समिति रेवारी गांव मे विगत दो वर्षो से सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है जिसमें इस साल ६० जोडो का विवाह कराया गया । जिसमे ६ सवर्ण, १२ पिछडा वर्ग, ४२ अनुसूचित जाति के जोडो का विवाह कराया गया । इस विवाह के लिए ६० बेदियां बनाई गई थी दूल्हे दुल्हन को बैठने के लिए लाइन से कुर्रि्सया लगाई गई थी उनके पास एक पर्ची भी थी जिसके आधार पर वर वधू की पहचान हो रही थी ।
सबसे पहले पगडी पहने दूल्हे आए उसके बाद लाल जोडो में दुल्हनो को उनके पास लाया गया वेदियों पर मौजूद पण्डितो ने मन्त्रो के साथ ही वर कन्या पक्ष के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ निभाने का वायदा किया । लोक अधिकार समिति के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ल व उनकी पत्नी मंजू शुक्ला ने वर वधू को आर्शीवाद देकर विदाई की रस्म पूरी की।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, डा० सी०बी० शुक्ला, डा० नीरज, धर्मराज, मकसूद आलम, अजय सिंह, रवीन्द्र त्रिपाठी, बब्लू शुक्ला, समशेर बहादुर सिंह, एस०एम० आलम सहित तमाम लोगों ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com