बस सेवा से वंचित ग्रामीण अंचलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ा जाएगा
परिवहन निगम में आई0टी0एम0एस0 प्रणाली लागू करने के निर्देश -परिवहन मंत्री
प्रदेश की जनता को अच्छी एवं समयबद्ध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न जनपदों के बीच गोल्ड-लाइन इण्टरसिटी बस सेवा आगामी मई माह में प्रारम्भ की जायेगी। इसके अलावा बस सेवा से वंचित विभिन्न ग्रामीण अंचलों को जिला मुख्यालयों से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जायेगा।
प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को यह निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रमुख बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता आगामी 15 मई तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने परिवहन निगम में आई0टी0एम0एस0 (इन्टेलीजेन्ट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम) सेवा लागू करने के भी निर्देश दिये है,ं जिससे यात्रियों को आॅन लाइन रिजर्वेशन की सुविधा, बस के आने-जाने का किसी बस स्टेशन पर समय, यात्रा के दौरान बस की स्थिति बस के पहुंचने के सम्भावित समय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके तथा किसी आकस्मिकता की स्थिति में डिपो जिला मुख्यालय एवं निगम मुख्यालय को तत्काल सूचना पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध हो सके।
प्रबन्ध निदेशक श्री आलोक कुमार ने आज परिवहन निगम मुख्यालय में क्षेत्रीय प्रबन्धकों की बैठक में परिवहन मंत्री के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यात्री सुविधा से सम्बन्धित कार्य योजना तीन दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, जिससे कार्य योजना के अनुरूप आवश्यक धनराशि क्षेत्रों को उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने गोल्ड लाइन इण्टरसिटी बस सेवा के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि यह सेवा सभी जनपदों से एक साथ प्रातः 7ः00 बजे से गन्तब्य स्थान के लिए प्रस्थान करने एवं उसी दिन सायं 4ः00 बजे से बसों की वापसी सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक प्रबन्ध यथाशीघ्र कर लें जिससे इस सेवा को हर हालत में मई माह से प्रारम्भ किया जा सके। इण्टरसिटी बस सेवाओं के प्रस्थान स्थान से गन्तब्य स्थान के बीच की दूरी लगभग 250 किमी0 होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com