एम0जी0 रोड पर बसों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश
परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने नगर में यातायात को सुचारू और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये हैं साथ ही नागरिकों से भी यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने पर भी बल दिया है।
परिवहन मंत्री ने एम0जी0 रोड़ पर नगर बसों का संचालन बढ़ाने और सिटी बसों को टाइम टेबिल के अनुरूप चलाने तथा नियत स्टापेज स्थानों पर रूकने आदि की व्यवस्था करते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नगर बस सेवा के मार्गों पर नियमित चैकिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि एम0जी0 रोड़ पर महानगरीय बसों के लिए 9 मार्गों पर लगभग 70 अतिरिक्त बसों के संचालन पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। इनमें कमलानगर-भगवान टाकीज-सदर-सैंया मार्ग पर 8 बसें, भगवान टाकीज-रोहता-सैंया मार्ग पर 10 बस, दयालबाग-भगवान टाकीज सैंया मार्ग-10 बस, दयालबाग-आगरा कैंट-पुरानी मण्डी मार्ग पर 8 बस, जीवन ज्योति-दयालबाग-भगवान टाकीज-रोहता मार्ग 6 बस, सादाबाद-भगवान टाकीज-सदर मार्ग 10 बस, कैंट रेलवे स्टेशन-हरिपर्वत-भगवान टाकीज-वाटर वक्र्स-टुण्डला रेलवे स्टेशन 6 बस, आगरा कैंट-भगवान टाकीज-मई-विसावर मार्ग 6 बस, भगवान टाकीज-रोहता मार्ग पर 6 नगर बसों का संचालन प्रस्तावित है। नगरीय बसों के संचालन की अवधि प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रस्तावित है।
उन्होंने संचालित नगरीय बसों में विज्ञापन के व्दारा वैकल्पिक आमदनी बढाने हेतु भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने नगरीय बस सेवाओं की सी0एन0जी0 फिलिंग के लिए अलग स्पाॅट निर्धारित करने के भी निर्देश दिये है।
परिवहन मंत्री ने पब्लिक ट्रान्सपोर्ट को प्रोत्साहन हेतु नगर बस सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com