भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की 121वीं जयंती पर आज हजरतगंज, लखनऊ स्थित प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी की ओर से इसके वरिष्ठ नेताओं शिवपाल सिंह यादव, लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री, अहमद हसन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावांजलि अर्पित की। इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटेल, विधायक शारदा प्रताप शुक्ल, समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरी यादव, नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू, विजय यादव, सुशील दीक्षित, ताराचन्द यादव, रघुनन्दन सिंह काका, मो0 हनीफ खान, हैदर अली खाॅ, श्रीमती सायरा बानू, संतोश मिश्र, रमेश यादव, अमित कनौजिया, शम्सुद्दीन, मन्नू रावत आदि सैकड़ो कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने डा0 अम्बेडकर के रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का उद्बोधन करते हुए कहा कि उन्होने समाज में समानता की भावना कायम करने और कमजोर और वंचित समाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उन्होने दलितों को सम्मान के साथ जीने के अधिकार की संविधान में व्यवस्था की और समानता की दिशा में ऐतिहासिक काम किया।
श्री यादव ने कहा कि महापुरूषों के नाम पर पिछली सरकार ने दलित भाईयों को भी धोखा दिया है। उनके नाम पर भ्रष्टाचार किया है। इसकी जांच होगी। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार पूरी ईमानदारी से डा0 अम्बेडकर के रास्ते पर चलेगी। दलित सिर्फ वोट बैंक नहीं है। वह अब इंसाफ चाहता है और समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहता है। श्री मुलायम सिंह यादव शुरू से ही डा0 अम्बेडकर के विचारों के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। समाजवादी सरकार सामाजिक न्याय की पक्षधर है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व की सरकार किसी भी वर्ग के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com