बलिया जनपद के फेफना विधान सभा से भाजपा के युवा विधायक उपेन्द्र तिवारी ने आज मुख्यमंत्री से मिलकर राजस्व मंत्री अम्बिका चैधरी द्वारा अपने गाॅंव के गरीबों के घरों को गिरवाने के मामले की जांच कर उन्हें तत्काल बर्खास्त करने तथा उनके व उनके परिजनों द्वारा अवैध रूप से अर्जित ग्राम सभा की संपत्ति की जांच कराकर उसे पात्र व्यक्तियों को आवंटित कराने की मांग किया है।
विधायक श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री को दस्तावेजों के साथ लिखे मांग पत्र में कहा है कि चुनाव हारने से बौखलाए मंत्री अपने ही गांव में गरीबों के ऊपर जुल्म ढा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर चन्द्रशेखर आजाद यादव, हरदेव चैधरी, जनार्दन यादव, गंगा सागर यादव, रघुनाथ ओझा, वरमेश्वर ओझा आदि दर्जनों गरीबों का मकान बुल्डोजर लगाकर गिरा दिया गया। जिसकी पूर्व सूचना न तो ग्रामसभा को और न ही पीडि़त परिवारों को दी गई जो सर्वथा अनैतिक व बर्बरतापूर्ण कार्रवाई है।
श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा है कि फेफना विधानसभा से पराजित व्यक्ति को प्रदेश का राजस्व मंत्री इस आशय से बनाया गया होगा कि वह बिना भेदभाव के प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करेंगे तथा आपकी सरकार की सुचिता बनाए रखेंगे परन्तु परन्तु मंत्री द्वारा इस तरह के घिनौने कार्य किया जाना घोर निंदनीय है। पूर्व में भी इनके द्वारा आर्थिक अनियमितता की गई है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि फेफना विधान सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता पर राजनैतिक द्वेषवश जिला प्रशासन पर दबाब बनाकर बार-बार उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा विधायक के साथ राजस्व मंत्री के गांव कपूरी नारायणपुर के प्रधान राजेन्द्र प्रसाद ने भी गाटावार विवरण देते हुए मंत्री व उनके परिजनों पर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उनके व उनके परिवारीजनों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने एवं गिराए गए मकानों के पुर्ननिर्माण हेतु आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com