उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों की सहायता के लिए तैनात ग्राम्य रोजगार सेवकों का मानदेय 2500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई में 2500 रुपये महीने में किसी भी व्यक्ति के लिए परिवार चलाना बेहद कठिन है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने रोजगार सेवकों के मानदेय में 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए। रोजगार सेवकों के मानदेय में 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी से लगभग 27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा।