मुख्य अभियन्ता लेसा को आयोग का फरमान
तत्काल जाॅंचोपरान्त कृत कार्यवाही से आयोग को अवगत कराने का निर्देष
पूर्व में राजाजीपुरम हाई वोल्टेज प्रकरण की भी रिपोर्ट माॅंगी
उपभोक्ता परिशद की षिकायत पर आयोग का कड़ा कदम
उ0 प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष व विष्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेष कुमार वर्मा की हाई वोल्टेज सम्बन्धी षिकायत को गम्भीरता से लेते हुए, उ0 प्र0 विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष श्री राजेष अवस्थी के निर्देष पर मुख्य अभियन्ता लेसा को निर्देष दिए गए हैं कि वह कल दिनांक इन्द्रानगर सी - ब्लाक सहित सटे गाजीपुर गाॅंव में हाई वोल्टेज से हुए नुकसान की जाॅंच कराये व जाॅंचोपरान्त रिपोर्ट से आयोग को अवगत कराये। साथ ही पूर्व में हुए राजाजीपुरम हाई वोल्टेज की जाॅंचोपरान्त कृत कार्यवाही पर रिपोर्ट भी माॅंगी है। गौरतलब है कि लेसा के अन्तर्गत आए दिन हो रहे हाई वोल्टेज से उपभोक्ताओं का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। इसी क्रम में इन्द्रानगर में कल हाई वोल्टेज से दर्जनों उपभोक्ताओं के टी0 वी0, फ्रिज पंखा, ट्यूबलाईट इत्यादि इलेक्ट्रानिक सामान जल गए और मौके पर कोई देखने भी नहीं गया। आज उपभोक्ता परिशद द्वारा प्रभावी क्षेत्र का दौरा किया गया और वहाॅं उपभोक्ताओं द्वारा लिखित तौर पर अपनी व्यथा उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष को बताई गई और मुआवजा दिलाने हेतु न्याय की माॅंग की गई। जिस पर अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा द्वारा आज सुबह नियामक आयोग अध्यक्ष श्री राजेष अवस्थी से मिलकर उन्हें लिखित रूप में पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई एवं लेसा की उदासीनता के बारे में आयोग को अवगत कराया गया, तथा तत्काल विद्युत सुरक्षा निदेषालय से प्रकरण की जाॅंचोपरान्त पीडि़त उपभोक्ताओं को मुआवजा दिए जाने की माॅंग की गई। उपभोक्ता परिशद के पत्र पर अध्यक्ष नियामक आयोग के निर्देष पर आयोग सचिव श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अभियन्ता लेसा को प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल जाॅंचोपरान्त उचित कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही से आयोग को अवगत कराने का निर्देष दिया गया।
उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा ने कहा कि ‘‘ कोई भी विद्युत उपभोक्ता जिन्हें कोई भी हाई वोल्टेज अथवा किसी अन्य उपभोक्ता समस्या के होने पर, विद्युत उपभोक्ता उपभोक्ता परिशद के अध्यक्ष से उनके मोबाईल न0 9839011795 पर बात कर सकते हैं। उपभोक्ता परिशद तत्काल हर उपभोक्ता को नियमों के मुताबिक न्याय दिलाने हेतु सदैव तत्पर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com