संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से छह, सात आठ मई को होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 814 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में प्रदेश भर में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट के जरिए सोमवार से प्रवेश पत्र भेजने का कार्य शुरू हो गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके गोविल ने बताया कि 2011 के मुकाबले इस वर्ष 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछली बार 4.73 लाख अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे जो इस वर्ष बढ़कर 5.2 लाख हो गई है। अभ्यर्थियों को इस महीने के अंत तक प्रवेश पत्र मिल जाएगा। किसी कारण से यदि प्रवेश पत्र न मिले तो अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में प्रवेश पर परिषद की वेबसाइट पर डाली दिया जाएगा। अभ्यर्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू जेईईसीयूपी डॉट ओआरजी पर आवेदन पत्र संख्या व जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं। डाउन लोड करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में स्व प्रमाणित फोटो चिपकाना होगा और एक फोटो परीक्षा के समय लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के आधार पर 269 सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी संस्थाओं में प्रवेश होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com