अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी
मण्डलायुक्त ने ली अनुश्रवण समिति की बैठक
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि ताज ट्रिपेजियम जोन के अन्तर्गत आगरा महानगर क्षेत्र में निर्मित पेयजल योजनाओं की कार्यशीलता के परीक्षण हेतु जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर 17 अपै्रल तक टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण न होने की दशा में निरन्तर निर्देशों के बावजूद जनबूझकर अनुपालन न करने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध एफ0आइ्र0आर0 दर्ज कराते हुए शासन को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया दिया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अपै्रल को बोदला-तृतीय, 12 अपै्रल मधुनगर, 13 अपै्रल बोदला व्दितीय तथा 16 अपै्रल को प्रकाशनगर योजना के शिरोपरि जलाशयों (ओवर हैड टेैंक) में पानी भरकर पेयजल प्रणाली की कार्यशीलता की चैकिंग की जानी है। टी0टी0जेड में 72 करोड रूपये की लागत की पेयजल योजना में पाइप लाइन तथा 6 ओवर हैड टैंक बनाये गये है।
मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी सभागार में आहूत अनुश्रवण समिति की बैठक में गत बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की भी विस्तार से समीक्षा की। आयुक्त व्दारा गठित कमेटी व्दारा पेयजल योजनाओं की क्रियाशीलता के संबंध में आख्या प्रस्तुत की गई।
उन्होंने लगभग 100 वर्षों पुरानी पार्क माइनर के जीर्णेाद्धार हेतु कार्ययोजना/प्रस्ताव अविलम्ब प्रस्तुत करने हेतु अधिशाषी अभियंता नहर को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि लगभग 15 करोड रूपये की लागत की पार्क माइनर जीर्णोद्धार कार्य योजना तैयार की जा रही है जिससे सर्किट हाउस, शाहगंज गार्डेन व गोल्फ कोर्स के लिए पूर्व की भांति जलापूर्ति सुचारू हो सकेगी। बैठक में सिंचाई विभाग व्दारा कीठम झील में जलापूर्ति की स्थिति तथा हरनौल स्केैप से आगरा के लिए नियमित जल आपूर्ति की समीक्षा की गई। उन्होंने टी0टी0जेड में यमुना नदी तल (रिवर बैड) में अवैध रूप से खेती रोकने हेतु मा0 न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन डाली जा चुकी है, वहां नागरिकों को सीवर लाइन के संयोजन (कनेक्शन) लेने हेतु पे्ररित करें। सीवर लाइन वाले इन क्षेत्रों में सैप्टिक टैंकों के लिए नियमानुसार अनुमति न दी जाये। नालों के ऊपर अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटवायें सीवर तथा ड्रेनेज प्लान की विस्तृत कार्य योजना अनुश्रवण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी अजय चैहान, नगर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप, सचिव आ0वि0प्रा0 रवीन्द्र कुमार, डी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जल निगम, जल संस्थान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि विभागों के अधिकारी तथा समिति के सदस्य श्री रमन उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com