केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए गठित उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की एक समीक्षा बैठक आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में निगरानी समिति की चेयरमैन सविता सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी मौजूद रहीं।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस की समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की चेयरमैन सविता सिंह ने बताया कि बैठक में निगरानी समिति के प्रदेश के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में यह महत्वपूर्ण मांग की गयी कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2011 में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जो बढ़ा हुआ मानदेय स्वीकृत कर धन रिलीज किया गया है उसे राज्य सरकार प्रदान करे। इसके अलावा जो आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनों में संचालित किये जा रहे हैं उसे राज्य सरकार तुरन्त बन्द कराये तथा सूचना का अधिकार कानून के तहत जिलों-जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों में जो भ्रष्टाचार के प्रकरण प्राप्त हुए हैं, उसे दूर किये जाने हेतु सख्त कार्यवाही की जाय।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पुष्टाहार दिये जाने की व्यवस्था है जिससे उनका सुचारू रूप से विकास हो सके, लेकिन राज्य सरकारों की उदासीनता एवं विभागीय भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी के परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए उन्होने निगरानी समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इस योजना का व्यापक प्रचार करें एवं जिलों-जिलों में इसकी निगरानी करें तथा आम जनता को इसका लाभ दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करें।
बैठक में बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की चेयरमैन श्रीमती सविता सिंह के अलावा डा0 आशीष गोयल, श्री अरूण कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com