जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वयं सेवी संस्थाओं का जाल फैला हुआ है जिसके मकडजाल मे युवक व युवतियों को लिया जा रहा है तमाम विभागों से कार्य मिलने की बात में बिना किसी के जानकारी के तमाम पदों पर पैसा लेकर भर्तियां की जा रही है। जनपद में इस समय करीब दर्जन भर संस्थायें लूट खसोट का खेल करने मे मशगूल है। जनपद के बुद्विजीवी वर्ग के लोगों ने ऐसी संस्थाओं पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की है।
आपको बताते चले कि स्वास्थ्य शिक्षा के नाम पर विभागों से बजट मिलने की बात कहकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जाल फैलाने वाली संस्थायंे युवक युवतियों को नौकरी देने के नाम पर ठग रही है उस संस्थाओं की तरफ किसी का भी ध्यान नही जा रहा है। कुछ माह पूर्व इलाहाबाद से आई एक संस्था ने दवा बेचने के लिए वेतनभोगी कर्मचारी रखने के नाम पर हजारों युवाओं की भर्ती सुविधा शुल्क लेकर की गई।
भर्ती होने के चंद दिनों के बाद ही संस्था फरार हो गई। उसका आज तक कोई अता-पता नही चल सका। इसी प्रकार से दर्जन भर संस्थाएं ठगी करने का करोबार फैलाई हुई है जिसकी चपेट मे युवा वर्ग आसानी से आ जाता है। रोजगार दिलाने के नाम पर उनसे धन उगाही कर रहे है। बेरोजगारी से परेशान युवक-युवतियों को लूटा जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com