जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के सम्पर्क मार्गो की हालत इतना खस्ता हो गई है कि साधन से ही नही बल्कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है जिसने चलते आये दिन दुर्घटनायें हो रही है। क्षेत्रवासियों की तमाम लिखित शिकायत के बाद भी विभाग ध्यान नहीं दे पा रहा है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है ।
आपको बताते चले कि जनपद का इसौली बिधान सभा क्षेत्र वह क्षेत्र है जहॉ के सम्पर्क मार्गो की हालत सबसे खस्ता यहॉ की दर्जन भर सडके ऐसी है । जो गडढो मे तब्दील हो गयी है सबसे खस्ता हाल कूरेभार से धनपतगंज कटका, देहली, बहुरांवा, हलियापुर, इसौली एसे सम्र्पक मार्ग है जिनकी हालत इतनी खस्ता हो गयी है कि तारकोल पूरे मार्ग पर पडी है जगह-जगह की गिटटियां उखड गयी है और बडे-बडे गडढे हो गये है ।
भागा भागी के चलते तेज रफतार से चलने वाले वाहन प्रायः दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है । ग्रामीणों का कहना है कि हमारे क्षेत्र के विधायक काफी दिनों से जेल मे है आखिर क्षेत्र का विकास हो तो कैसे हो जिससे विकास की रफतार बिल्कुल धीमी हो गयी है इन मार्गो के निर्माण के लिए सम्बधित विभाग को कई बार पत्र लिखे गये, किन्तु नतीजा वही ढाख के तीन पात।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com