प्रदेश के दलित कार्मिकों में रोष, काली पट्टी बांध कार्यालय पहुॅंचे।
संघर्ष समिति की प्रान्तीय बैठक कल। आन्दोलन के द्वितीय चरण की कल होगी घोषणा।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन का आज तीसरा दिन है, पूरे प्रदेश में दलित समाज के सभी सरकारी विभागों के कार्मिक काली पट्टी बाॅंधकर सरकार के उस निर्णय का जमकर विरोध प्रदर्शित किया, जिसमें मुख्य सचिव द्वारा मा0 हाईकोर्ट के निर्णय को लागू करने का निर्देश दिया गया था। जबकि आरक्षण/पदोन्नतियों में परिणामी ज्येष्ठता प्रकरण पर मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। काली पट्टी बाॅंधकर विरोध प्रदर्शित करने का कार्यक्रम आगे 10.04.2012 तक चलता रहेगा। उसके उपरान्त आन्दोलन के द्वितीय चरण की शुरूआत की जायेगी।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजकों सर्व श्री के0 बी0 राम, अवधेश कुमार वर्मा, राम शब्द जैसवारा, रमेश चन्द्र, आर0 पी0 जाटव, आर0 पी0 केन, ए0 क0 दोहरे ने अपने सयुक्त बयान में कहा कि आज आन्दोलन के तीसरे दिन पूरे प्रदेश में आरक्षित वर्ग के कार्मिक मा0 मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के खिलाफ काली पट्टी बाॅंधकर कार्यालय पहुॅंचे, और मा0 मुख्यमंत्री जी से पुनः एक बार फिर अपनी माॅंग दोहराई कि मुख्यमंत्री जी प्रकरण पर हस्तक्षेप करें और संविधान प्रदत्त आरक्षण/पदोन्नतियों में परिणामी ज्येष्ठता का लाभ आरक्षित वर्ग के कार्मिकों को दिलवायें। संर्घष समिति के प्रान्तीय पदाधिकारियों की कल दिनांक 08.04.2012 को एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें 11.04.2012 से आन्दोलन के द्वितीय चरण की घोषणा की जायेगी। प्रदेश के अनेकों जिलों में कल आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की जनपद इकाईयों की बैठक होगी, जिसमें जनपद इकाईयां अपने स्तर से जो प्रस्ताव पास करेंगी उसे प्रान्तीय कमेटी को भी देंगी। उसके बाद प्रान्तीय कमेंटी द्वारा सर्वसम्मति से आगे के आन्दोलन के बारे में घोषणा होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com