भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार के गठन के बाद से रोज-रोज प्रदेश में अराजकता की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने प्रदेश में पुलिस के निरंकुश वर्ताव की कड़ी निन्दा की है। प्रदेश के सुल्तानुपर, बाराबंकी और कानपुर में खाकी की दबंगई से प्रदेश की कानून व्यवस्था के लहू लूहान होने के संकेत मिलने लगे हैं। डा0 मिश्र ने कहा कि सुल्तानपुर में वाहन से वसूली में विफल रहने पर सिपाही ने गोली चला दी तथा कानपुर में पुलिस वसूली से बचकर भागने में एक छात्र की कुचलकर मौत हो गई। वसूली की घटनाएं पूरे प्रदेश में आम बात है तथा इनके कारण प्रदेश की ट्राफिक व्यवस्था ध्वस्त है।
डा0 मिश्र ने इसी तरह वाराबंकी की फतेहपुर कोतवाली में सिपाहियों द्वारा महिला व उसके बच्चों से अभद्रता करने की घटना की तीव्र भत्र्सना की। डा0 मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में अभी तक माननीय मुख्यमंत्री जी के बयान सिर्फ अखबारों और टेलीविजन पर ही दिखलाई पड़ रहे हैं जबकि पुलिस का वर्ताव इन बयानों के बाद भी निन्दनीय बना हुआ है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ बयानों से नहीं बल्कि इच्छाशक्ति से कानून व्यवस्था का राज कायम किया जा सकता है। प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था को ठीक करने की इच्छा शक्ति का अभाव अभी तक दिखलाई पड़ रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि इस बदहाल कानून व्यवस्था में हालात में प्रदेश को आईटी हब कैसे बनाया जा सकता है तथा कैसे निवेश के लिए सुरक्षित वातावरण पैदा किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com