फर्जी वोटरो की सख्ंया बढी
जनपद में विधान सभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी प्रशासनिक अमला तेजी से कर रहा है वो भी फर्जी वोटरो के सहारे ।
गौरतलब हो कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन २०१२ के मतदान में नगर पालिका क्षेत्र के वोटरो की संख्या लगभग ७६००० थी जिसमे तमाम गडबडियां मौजूद रही जैसे वोटर कार्ड में पुरुष मतदाता को महिला दर्ज किया गया था किसी मतदाताओ के पिता का नाम गलत था किसी की फोटो गलत थी जैसी तमाम गडबडियां थी । चुनाव आयोग की बेहद सख्ती के बावजूद हजारो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाये और आज तक अपने वोटर कार्ड को संशोधित कराने को लेकर तहसील का चक्कर लगा रहे है मगर कोई सुनने वाला नही है और अब तो स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां इन्ही लेखपालो वी०एल०ओ० के फर्जी वाडे के जरियें पूर्ण मानी जा रही है । सोचिये स्थानीय निकाय चुनाव में २५ वार्डो के मतदाताओं का आंकडा एक लाख पार कर गया है वो भी अगर जितने नाम बढने को गया है उन्हे हूबहू शामिल कर लिया जाये तो नगरपालिका के वोटरो की संख्या सवा लाख को भी पार कर जायेगी और तो और इन फर्जी वोटरो का न तो वोटर कार्ड बनना है न ही मतदान के समय सत्यता ही जांची जायेगी ।
आज भी जो वोटर लिस्ट जारी की गई है उसमे सैकडो नाम ऐसे है जो कई कई वार्डो में दर्ज है जैसे दीपनारायण, सगना देवी, सुभाष सिंह, कमला, नगीना, हरीश, दुर्गावती, सत्यनारायण, संजीव आदि वार्ड संख्या १९ शास्त्री नगर के वोटर लिस्ट में वूथ संख्या ८१ के क्र०सं० १६ पर बतौर मतदाता है और यही मतदाता वार्ड सं० २ के बूथ सं० ८ में ७९०, ७९१ आदि पर भी बतौर मतदाता वोट डालने के अधिकारी है जबकि वार्ड शास्त्रीनगर और वार्ड नरायनपुर अलग अलग है यही नही चैक के रुहटठा गली में निराला नगर विवेक नगर, रुद्र नगर लगभग सभी वार्डो मे लेखपालो व चुनाव कर्रि्मर्र्यो द्वारा फर्जी वोटर बढाकर वोटर लिस्ट पूर्ण की गई है जिसमे इसबार मृतक व गैर जनपदो मे रह रहे लोग भी वोट डालेगें ।
यही नही शहर के नयानगर मोहल्ले की ज्यादातर आबादी ग्राम सभा लोलेपुर मे आती है मगर उनका भी नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराया गया है शहर की काशीराम कालोनी वासियो का नाम अमहट ग्राम सभा वासियों का नाम करौदिया ग्राम सभा वासियो का नाम, चीनी मिल के विहारी लेबरो का नाम, नगर पालिका की वोटर लिस्ट में दर्ज है और चुनाव लड रहे प्रत्याशियों ने हल्का लेखपालो, वी०एल०ओ० को अपने घरो पर बैठाकर फर्जी फार्म द्वारा वोटर बढाये गये है जिससे विधानसभा में मात्र दो महिने पहिले १५ फरवरी २०१२ को हुए मतदान में ७६००० मतदाता थे मगर यही दो माह बाद लेखपालो ने शहर की आबादी ५० हजार के लगभग बढा कर आयोग की चुनाव नीति और स्थानीय निकाय चुनाव की सत्यनिष्ठा को भी संदिग्ध बना दिया जा रहा है ।
जिले के निर्वाचन अधिकारी को स्वयं सोचना और देखना चाहिए की दो माह मे इतने मतदाता बढ कैसे गये । अगर ये लोग विधान सभा में वंचित रह गये थे तो यह किसकी गल्ती थी जबकि विधानसभा चुनाव की तैयारी छ. माह पूर्व ही शुरु हो चुकी थी और दर्जनो विभागो के सैकडो कर्मी वोटर लिस्टो की सुधार व्यवस्था में जुडे थे फिर नगर पालिका चुनाव मे अब क्यों फर्जी वाडा हो रहा है जबकि विधान सभा चुनाव के मतदाता और निकाय चुनाव के मतदाता में क्या अन्तर है ।
नगर की समाज सेवी संस्थाओं और जनता ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त स्थानीय निकाय एवं पंचायत स्थानीय निकाय का चुनाव विधान सभा निर्वाचन की वोटर लिस्ट से और मतदाता पहचान पत्र के जरिये कराने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com