प्रधानमंत्री सडक योजना व पी डब्लू डी योजना के तहत जिले व तहसील क्षेत्र मे बनाई गई दर्जनो सडके कमीशनबाजी के चलते गड़ढो में तब्दील होती नजर आ रही है कोई भी ऐसी सडक नही बची है जो टूटी न हो लोगो ने सडक निर्माण की जांच कराए जाने की मांग भी कई बार उच्चधिकारियों से भी की परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई ।
पी एम जी एस वाई के तहत जिले मे युद्ध स्तर पर सडको का निमार्ण कराया गया है अधिकांश सडके ऐसी है जो निमार्ण के कुछ महीने बाद ही गढढो में तब्दील होने लगी मोतिगरपुर ब्लाक के अठैसी गांव में बनाई गई सडक की हालत दयनीय है कुछ तो बरसात के जल भराव के चलते तबाह हो गई तो कुछ निर्माण में की गई धाधली का शिकार हो गई ।
इस योजना के अन्तर्गत बनाई गई पेमापुर, पलिया मार्ग भी गढढो तब्दील हो गई है वही इटकौली मार्ग का तो बहुत बुरा हाल हो गया है सडको के बीच व बगल में भारी भारी गढढो के चलते पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है आये दिन कुछ न कुछ घटनायें होती रहती है कई राहगीरो की जान भी जा चुकी है विभाग इस सडक पर पैबंद लगाकर अपनी कमियों को छिपाने में लगा हुआ है लेकिन बात कुछ ऐसी है कि एक तरफ पैबन्द लगते है तो दूसरी तरफ फिर वाहनो के चलते गढढे हो जाते है । वहीं सिकरा मार्ग का निर्माण भी अभी कुछ महीने पहले ही कराया गया था लेकिन वह भी अव्यवस्था का शिकार होता जा रहा है ।
ग्रामीणो का कहना है कि इस मामले में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई कि गढढो की सही करा दिया जाये जिससे लोगो को आवागमन में दिक्कत न हो लेकिन अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्यवाई नही की गई ग्रामीणो ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com