लखनऊ में 5 लाख लीटर प्रतिदिन हैण्डलिंग क्षमता का अत्याधुनिक डेयरी प्लान्ट स्थापित करने हेतु अगले बजट में प्राविधान करें
पी0सी0डी0एफ0 की मार्केटिंग एवं प्रबन्धकीय व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिये किसी संस्था से अध्ययन कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार डेयरी व्यवसाय को लघु उद्योग का दर्जा प्रदान करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने लखनऊ में 5 लाख लीटर प्रतिदिन हैण्डलिंग क्षमता का एक अत्याधुनिक डेयरी प्लान्ट स्थापित करने हेतु अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्राविधान करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने पी0सी0डी0एफ0 की मार्केटिंग एवं प्रबन्धकीय व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त के दिशा-निर्देशानुसार किसी संस्था से अध्ययन कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय सभाकक्ष में दुग्ध विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रोटोकाल राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री श्री राममूर्ति वर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पराग उत्पादों के विपणन को और सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न उत्पादों की पैकेजिंग डिजाईन का कार्य राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान (एन0आई0डी0) अहमदाबाद से कराने तथा पराग दूध एवं दुग्ध उत्पादों की मार्केटिंग को गति प्रदान करने के लिये इलेक्ट्रानिक्स, प्रिन्ट व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं।
श्री यादव ने दुग्ध संघों की समीक्षा करते हुए बंद सात दुग्ध संघों में से तीन दुग्ध संघों को इसी वित्तीय वर्ष में संचालित करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करने के लिये कहा। शेष चार दुग्ध संघों के संचालन हेतु अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने पराग उत्पादों के विपणन पर बल देते हुए भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आई0आई0एम0) लखनऊ तथा अन्य उच्च शैक्षिणिक संस्थानों में पराग मिल्क पार्लर संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोहिया पथ पर परिवर्तन स्थल के समीप नव निर्मित जलपान गृह में एक सप्ताह के अन्दर पराग मिल्क पार्लर स्थापित किया जाए। इसी प्रकार विधानसभा मार्ग स्थित धरना स्थल पर भी एक मिल्क पार्लर बनाने का निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने सैफई में स्थापित डेयरी प्लान्ट के संचालन हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिये भी कहा है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास डा0 बी0पी0 नीलरत्न एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com