5, कालिदास मार्ग पर आए सैकड़ों लोगों को आज तीसरे दिन भी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने निराश नहीं किया। वे सबसे मिले और उनकी समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाया। उनसे भेंट करनेवालों में किसान भी थे। मुख्यमंत्री की उन्होने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में कृषि की उन्नति के हरसम्भव प्रयास करेगें। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से किसानों को अपने हालात में बदलाव की उम्मीदें भी बंध गई है। बसपा राज में किसानों को बदहाली के चलते आत्महत्या करने तक को मजबूर होना पड़ गया था। उन्हें न फसल की कीमत मिली, न खेती के लिए खाद,बीज,पानी की ही सुविधाएं मिलीं। माफिया, नौकरशाही और बिचैलियों ने किसानों को तबाह कर दिया था।
श्री अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण के साथ ही गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों और नौजवानों के हितों के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर की थी। इसीलिए मंत्रिमण्डल ने छात्रसंघ बहाली, बेकारी भत्ता, अल्पसंख्यकों को सुविधाएं देने संबंधी निर्णय पहली बैठक में ही लिए थे। श्री अखिलेश यादव ने इस तरह श्री मुलायम सिंह यादव के विचारों एवं परम्परा को नए बदलाव में ढालने का निर्णय नयी दिशा का संकेत है।
प्रदेश में गेहूॅ की भरपूर पैदावार को देखते हुए समाजवादी मुख्यमंत्री ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हर हाल में खरीद सुनिश्चित करने और खरीद केन्द्रो पर किसानों के साथ अच्छे व्यवहार के निर्देश प्रशासन को देकर यह सिद्ध किया है कि समाजवादी पार्टी किसानों के हितों की अनदेखी नहीं करेगी। किसान अब यह उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें शासन की ओर से अब पर्याप्त सुविधाएं मुहैया होगी।
मुख्यमंत्री ने स्वयं यह देखा है कि किसानों को किन हालातों में गुजर बसर करना पड़ रहा है। वे स्वयं किसान परिवार से हैं और उन्होने गांव-खेती का परिचय किताबों से नहीं, स्वयं उस परिवेश में बिताकर पाया है। इसलिए उनके मन में किसानों के लिए हित चिन्ता के साथ उन्हें ज्यादा से जयादा लाभ पहुॅचाने की इच्छा है। वे चाहते हैं कि किसानों को मजबूरी में अपने फसल की बिक्री न करनी पड़े। खरीद केन्द्रो पर उनके साथ जैसी धोखाधड़ी होती रही हैं, उसे रोकने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार की प्रतिबद्धता जगजाहिर है। मुख्यमंत्री बार-बार इस बात पर बल देते रहे है ंकि किसान की खुशहाली से ही प्रदेष में खुशहाली आएगी। किसान की समृद्धि से व्यापारी भी समृद्ध होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com