जनपद सुलतानपुर में बिजली विभाग सरकार और कानून से परे है पूरा विभाग बसपाई कार्यशैली से ओत प्रोत है कनेक्सन लेने से लेकर परमानेंट डिस्कनेक्शन तक भारी कमीशन खोरी के चलते ठेके पर चल रहा है ।
अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता टाउन, जूनियर अभियंता, एस०डी०ओ०समेत सभी भ्रष्ट्राचार में लिप्त है । ठेकेपर बिजली की रीडिंग करवाना, ठेकेपर अवैध कनेक्सन में नियमो के विपरीत, खंम्भा, केबिल, ट्रांसफार्मर व कनेक्सन तक में खुलेआम हजारो रुपये की वसूली खुलेआम बसपा सरकार के समय से जारी है वो आज भी जारी है बेखौफ अभियंता व कर्मचारी कनेक्सन के बी०एल० फार्म तक अपने कार्यालयों से ब्लैक कर रहे है आम उपभोक्ता त्रस्त है ।
शहर में सुबह से ही बिजली काट दी जाती है और शाम पांच बजे दी जाने वाली बिजली ८ बजे रात्रि में फिर काट दी जा रही है कारण साफ है कि आम उपभोक्ता से सौ दो सौ रुपये ही घूस मिलता है । जबकि फैक्ट्री एरिया में बिजली ट्रांसफर करने पर बंधी बंधाई माहवारी अधीक्षण अभियंता तक पहुचती है आम शहरी जनता को बताया जाता है कि उपर से रोस्टिंग है जबकि पूर्व से न तो रोस्टिंग घोषित है न ही प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने ही ६ से १० सुलतानपुर को बिजली न देने का फरमान दिया है फिर सपा सरकार की घोषणा के बेमानी साबित करने मे जुटे है ये बिजली विभाग के अभियंता ।
गौरतलब हो कि बोर्ड परिक्षा के मददे नजर कटौती बंद करने का आदेश है मगर मुख्यमंत्री का आदेश ठेंगे पर नगर में सभी कार्यालयों के कम्प्यूटर बैको के काम काज, खसरा, खतौनी, व्यापारियो का व्यापार, अखबारो के कार्यालयों में बिजली नही होने से समाचार भेजने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है । कम्प्लेन कोई अधिकारी नही सुनना चाहाता फोन पर नाट रिचवेल लगा कर बडे अधिकारी गायब रहते है बिजली विभाग की इस कार्यशैली से परिक्षार्थियों में जो उत्साह सपा मुखिया के प्रति था वह अब धीरे धीरे खीझ और आव्रहृोश में बदलता जा रहा है ।
नगर की जनता ने मुख्यमंत्री से जनपद के इन भ्रष्ट बसपाई अधिकारियों को हटाने व बिजली रोस्टिंग की बहाने बाजी बंद कर बिजली देने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com