उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह एवं वित्त मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर उ0प्र0 सर्राफा एसोसिएशन के ज्ञापन में उठाए गए बिन्दुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र यथेष्ठ निराकरण करने का अनुरोध किया है।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012-13 के लिए लोकसभा में प्रस्तुत केन्द्रीय बजट में सर्राफा व्यवसायियों पर एक्साइज एवं टी0डी0एस0 लगाने तथा बुलियन पर ड्यूटी बढ़ाये जाने का प्रस्ताव किया गया है। इसके सम्बन्ध में उ0प्र0 सर्राफा व्यवसायियों के प्रतिनिधियों ने 25 मार्च, 2012 को मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
सर्राफा एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सन् 1990 में गोल्ड कन्ट्रोल एक्ट हटाने से सर्राफा व्यवसायी एक्साइज विभाग के जिस उत्पीड़न से मुक्त हुए थे पुनः उन्हें उसी चंगुल में प्रस्तुत बजट के माध्यम से फंसाया जा रहा है। जिससे राजस्व संग्रह की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न बढ़ेगा और प्रस्तावित वृद्धि से स्थानीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में एकरूपता नहीं रह पायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com