ज्ञानदीप की प्रविष्टि को मिला प्रथम पुरस्कार।
ताज महोत्सव-2012 के अन्तर्गत सूचना विभाग आगरा तथा स्थानीय फोटोग्राफर्स क्लब व्दारा आयोजित किये गये फोटोग्राफी प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर भविष्य में इसे व्यापक रूप प्रदान किये जाने की घोषणा की।
शिल्पग्राम के मुख्य व्दार के समीप प्रतिभागियों से प्राप्त प्रविष्टियों तथा अन्य फोटोग्राफी पे्रमियों व्दारा उपलब्ध करायी गयी फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन उ0प्र0 के महानिदेशक, पर्यटन श्री मनोज कुमार सिंह ने कल अपरान्ह किया था।
मण्डलायुक्त ने इस प्रतियोगिता में प्राप्त फोटो प्रविष्टियों, उनकी गुणवत्ता तथा विषय को सराहनीय बताते हुए कहा कि आगामी वर्ष से काफी समय पूर्व ही सूचना विभाग व फोटोग्राफर्स कल्ब आफ आगरा को प्रतियोगिता की थीम से अवगत करा दिया जायेंगा, ताकि वर्ष पर्यन्त फोटो पे्रमी अपनी उत्कृष्ट प्रविष्टियां भेजने के लिए प्रोत्साहित हांे। उन्होंने कहा कि विदेशों से व दूरस्थ जगहों से ई-मेल से प्रविष्टियां प्राप्त की जायेंगी तथा थीम और व्यापक बनाया जायेंगा। उन्होंने अपने अवलोकन के दौरान काफी चित्रों की प्रशंसा की तथा आयोजन की सफलता के लिए फोटोग्राफर्स क्लब की टीम को बधाई दी।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2012 के लिए निर्णायक मंडल ने 10 हजार रू0 का प्रथम पुरस्कार ज्ञानदीप, 7,500 रू0 का व्दितीय पुरस्कार सतेन्द्र सिंह तथा 5000 रू0 का तृतीय पुरस्कार ब्रजभूषण के चित्रों को दिया है।
“ अतिथि देवो भवः-आगरा के स्मारक “ की थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता के लिए एक-एक हजार रू0 के पांच सान्तवना पुरस्कार जिन प्रतिभागियों को घोषित किये गये है, उनके नाम हंैः- पियूष सचदेवा, राकेश कुमार सिंह, अनुष्का लाल, राजवीर सिंह तथा अमन सागर।
फोटोग्राफर्स क्लब आफ आगरा व्दारा इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने के दृष्टिकोण से एक-एक हजार रू0 के पांच पुरस्कार भी घोषित किये गये हंै, जिनमें यंगेस्ट अचीवर एवार्ड, विक्रम जैन, बेस्ट बडिंग फोटोग्राफर्स एवार्ड (महिला) माही गोयल, बेस्ट बडिंग फोटोग्राफर्स एवार्ड (पुरूष) ईशान सिद्दिकी, उत्कृष्ट व्यवसायिक फोटोग्राफी के लिए संदीप तोमर तथा श्रेष्ठ अन्तराष्ट्रीय प्रविष्टि के लिए श्रीमती संहिता बनर्जी को चयनित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com