- लखनऊ, कानपुर, आगरा तथा वाराणसी नगरों में मैट्रो, मोनो तथा बी0आर0टी0एस0 चलाने की फिजीबिल्टी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए
- गाजियाबाद में मैट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन करें
- लखनऊ नगर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने हेतु अवध हास्पिटल चैराहे तथा अमौसी एयरपोर्ट के मध्य आवश्यकतानुसार फ्लाई ओवर निर्मित करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गोमती नगर में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय परियोजना को मूर्त रूप देने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के बड़े शहरों में यातायात की व्यवस्था ठीक करने तथा शहरों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिये लखनऊ, कानपुर, आगरा तथा वाराणसी में मैट्रो, मोनो तथा बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (बी0आर0टी0एस0) चलाने की फिजीबिल्टी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने गाजियाबाद में नार्दन पेरीफेरल बाईपास परियोजना का सार्वजनिक-निजी-सहभागिता (पी0पी0पी0) मोड पर शीघ्र क्रियान्वयन करने की अपेक्षा भी की।
मुख्यमंत्री आज एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय सभाकक्ष में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गाजियाबाद में मैट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण के शीघ्र क्रियान्वयन के भी निर्देश दिये।
लखनऊ नगर के सुनियोजित विकास की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने गोमती तटबंध विकास परियोजना पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में आई0टी0 पार्क की स्थापना के लिये भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये, ताकि प्रदेश के नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार सुलभ हो सके। इसी के साथ उन्होंने लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अवध हास्पिटल चैराहे तथा अमौसी एयरपोर्ट के मध्य आवश्यकतानुसार फ्लाई ओवर निर्मित करने के लिए भी कहा है।
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डा0 अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव आवास श्री एस0एन0शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह व आलोक कुमार, आवास आयुक्त डा0 पी0वी0जगनमोहन, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकारी श्री जे0सी0आदर्श व अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com