समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज आल इंडिया सूफी काउंसिल के प्रतिनिधि मण्डल और फैजाबाद सहित बिजनौर से आए कई इमामों और उलेमाओं ने भेंटकर दस्तारबंदी के साथ उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और उन्हें उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बनने की बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।
आल इंडिया सूफी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह रईस मियां कादरी के साथ बरेली के प्रोफेसर(डा0) नसीम अख्तर, उपाध्यक्ष, सूफी मो0 रिजवान अंसारी, कोषाध्यक्ष, गुलशेर खाॅ, सचिव तथा सूफी रईस अंसारी, सदस्य ने श्री यादव ने मिलकर समाजवादी पार्टी की जीत और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनने पर खुषी का इजहार किया। जनाब शाह रईस मियां कादरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कौम और प्रदेश की इज्जत बढ़ी है। अब प्रदेश के मुसलमानों को इस बात का भरोसा हो गया है कि उनके हक हकूक की रक्षा होगी तथा वे इज्जत से जिन्दगी बसर कर सकेगें।
श्री यादव से आज फैजाबाद जनपद के श्री एच0बी0 सिंह (सेवानिवृत्त प्रिंसपल) तथा टाटशाह मस्जिद के मौलाना जमीर, पेश इमाम, हाजी सय्यद मो0 ताहिर सदर, मो0 अख्तर सिद्दीकी सेक्रेटरी, हाजी मशहदी हुसेन सिद्दीकी कैशियर एवं मो0 आजम प्रो0 गेस्ट हाउस ने भी भेंट की और श्री मुलायम सिंह यादव का समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए अभिनन्दन किया।
बिजनौर के मुस्लिम नेताओं ने भी भेंट कर अपनी खुशी कर अपनी खुशी का इजहार किया। इनमें प्रमुख थे मौलाना तौकीर अहमद, मौ0 मोअज्जम खाॅ,एडवोकेट तथा श्री रईस अहमद आदि।
श्री मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिम भाइयों को भरोसा दिलाया कि सच्चर कमेटी की सिफारिशों पर अमल कराने के साथ कब्रिस्तानों की भूमि पर अवैध कब्जे रोकने, दरगाहों को संरक्षण देने, सुरक्षा बलों में भर्ती का विशेष प्राविधान करने और मदरसों तथा उर्दू की उन्नति के लिए विशेष योजनाएं चलाने का काम नई सरकार करेगी। उन्होने कहा कि मुसलमानों के मानसम्मान, रोजी रोटी और सुरक्षा के काम में कोई कोताही नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com