ऽ चोटहिल हो रहे हैं यात्री
राष्ट्रीय मार्ग ५६ वाराणसी सुलतानपुर का गढढा मुक्त रखने का दावा पूरी तरह से फेल हो चुका है ।
सुलतानपुर जनपद के दोमुहा पर पहुंचते ही गाडियों की खडखडाहट और जम्पिंग सवारी गाडियों में बैठे यात्रियों को स्वतः सावधान कर देती है कि राष्ट्रीय मार्ग का दोमुहा स्थान आ गया है यही से शुरु हो जाती है गढढा युक्त सडक । अगर यात्री संभल कर न बैठे तो उन्हे चोटहिल होने से कोई नही रोक सकता । विशेष परेशानी तो छोटे टायरवाली गाडियों के लिये हो जाती है जब वे स्पीड मे गढढे में जा पहुंचती है तो असन्तुलित हो जाती है ।
क्षेत्र के कामतागंज बाजार भदैया, आनापुर, नरायनगंज की सडक तो इतनी खराब हो चुकी है तथा गढढे हो चुके है कि कभी बडी दुर्घटना भी हो सकती है ताज्जुब की बात है कि राष्ट्रीय मार्ग होते हुए भी अधिकारियों की निगाह इस सडक पर नही जा रही है जबकि प्रदेश की राजधानी तक जाने वाली अधिकारियों की महत्वपूर्ण गाडियां भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है ।
राष्ट्रीय मार्ग के अलावा दोमुहा से धरौली पखरौली होते हुए राहुल टाकीज तक जाने वाला जनपदीय मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग के घटिया निर्माण को मुुंह चिढा रहा है । प्रधानमंत्री सडक योजना के अन्तर्गत बनी यह सडक घटिया निर्माण के कारण सालभर के अन्दर ही उखडने लगी तो जगह जगह गति अवरोधक नियमो को ताक पर रख कर बना दिये गए ।
शायद ही जिले में कोई ऐसी रोड है जिसमें इतने ब्रेकर बने हो फिर भी सडक उखड गई है आने जाने वाले वाहन एक तरह गढढे से परेशान है तो दूसरी तरफ बिन बुलाये मेहमान की तरह जगह जगह बिना जरुरत बने ब्रेकर से बडी गाडियों का इस रोड पर से आना जाना भी प्रतिबन्धित कर दिया गया है लेकिन सडक की मरम्मत का ध्यान किसी अधिकारी को नही है । ऐसी ही जनपदीय सडक लम्भुआ क्षेत्र के ग्रामीण इलाके बरेहता से परजनपटटी होते हुए गारबपुर जाने वाली की है । बरेहता से परजनपटटी की सडक पर डामर नही रह गया है गिटिटयों पर चलना ग्रामीणो की मजबूरी बन गयी है बीच में टूटी पुलिया अनजान मुसाफिर को दुर्घटना का आमंत्रण दे रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com