समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की स्पष्ट मान्यता रही है कि देश की तरक्की किसानों की तरक्की के बिना सम्भव नहीं है। जब तक यहां किसान समृद्ध नहीं होगा तब तक प्रदेशवासी भी सम्पन्न खुशहाल नहीं हो पाएगें। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी तीन सरकारों के समय गांव किसान और खेती केंद्रित कई योजनाएं प्रारम्भ की थी। उनके पदचिन्हों पर चलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी अपनी सरकार की समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। उनकी सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उनके इस सकारात्मक कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
श्री अखिलेश यादव ने इस बात पर विशेष बल दिया है कि वर्तमान सरकार किसी भी कीमत पर किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। इसलिए कल एनेक्सी स्थित कार्यालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में श्री यादव ने खरीफ के लिए गेहूॅ खरीद, खाद-बीज की व्यवस्था, कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। बसपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेषान रहा था। खाद,बीज, सिंचाई सभी के लिए उसे दुष्वारियंा उठानी पड़ी है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने अधिकारियों को यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और उनकी कालाबाजारी रोकने के लिए निर्देशित किया है। किसानों को समर्थन मूल्य मिले और उसकी फसल की खरीद में बाधाएं न पड़े इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी सरकार ने पहले दिन से ही परिवर्तन के स्पष्ट संकेत देने शुरू कर दिए थे। शपथ लेते ही राज्य मंत्रिमण्डल ने चुनाव घोषणा पत्र के मुख्य बिन्दुओं पर स्वीकृति की मुहर लगाई उससे पूरे देश में यह संकेत गया है कि यह सरकार अपने वायदों पर खरा उतरेगी।
जैसा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने जनता से वायदा किया था शपथ ग्रहण के साथ ही श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व में सरकार ने बेंरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटाप और टेबलेट देने, छात्रसंघ बहाली, 10वीं पास करनेवाली मुस्लिम छात्राओं को 30 हजार रूपए का अनुदान, कब्रिस्तानों पर बाउन्ड्रीवाल बनवाने के निर्णय लिए थे। कानून व्यवस्था के संबंध में भी उन्होने कडा रूख अपनाया है। अब प्रदेश की बिगड़ी विकास गति को पटरी पर लाने के लिए उन्होने कदम बढ़ाने शुरू किए हैं। जनता को विश्वास है कि श्री अखिलेश यादव प्रदेश में एक नई क्रांति की आधारशिला रखेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com