प्रशिक्षण, पूर्व तैयारी व उपकरणों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखे
जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये हैं कि संबंधित विभागों के अधिकारी सूखा एवं बाढ राहत कार्यों की कार्य योजना अविलम्ब प्रस्तुत कर दें और क्षमता निर्माण जैसे प्रशिक्षण, पूर्व तैयारी तथा उपकरणों की समुचित व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जायें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम आसरें ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों व्दारा तैयार कार्य योजना की समीक्षा की और बाढ तथा सूखा राहत कार्यों के संबंध में निर्गत शासनादेशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये। कि वह अपनी तहसील की बाढ चोैकियों पर तैनात लेखपाल एवं कानूनगों के नाम व पदनाम एवं उनके मोबाइल नम्बर अंकित कर आख्या प्रस्तुत करें।
श्री राम आसरे ने कहा कि बाढ राहत हेतु आवश्यक कार्यों को चिन्हित कर लिया जायंे। सूखा हेतु हैण्डपम्पों की ब्लाक वार आवश्यकता तथा अपने वार्ड की सूची बी0डी0ओ0 से संकलित कराकर तथा नगरीय क्षेत्र की सूची अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से संकलित कराकर कार्यवाही की जानी होगी। पेयजल समस्याग्रस्त इलाकों को चिन्हित कर लें। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक हैं कि पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर बाढ जैसी दैवी आपदा तथा उससे उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए पहले से ही तैयारी रखी जाये ताकि जन एवं धन की हानि न हो और पीडित व्यक्तियों को अविलम्ब राहत पहुचाना सम्भव हो सके।
बैठक में अधीक्षण अभियंता आ0वि0प्रा0, आर0सी0 रावत, जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्रा, परियोजना निदेशक रामरक्ष पाल सिंह, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एवं सिंचाई, विद्युत, जल निगम, कृषि, पशुपालन, नलकून, लधु सिंचाई, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com