25 मार्च से लगेगी शिल्पग्राम में प्रदर्शनी।
ताज महोत्सव-2012 के अन्तर्गत इस वर्ष सूचना विभाग, आगरा तथा फोटोग्राफर्स क्लब आफ आगरा की ओर से करायी जा रही प्रतियोगिता के लिये न केवल स्थानीय फोटोग्राफी प्रेमियों, अपितु अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया तथा देश के अन्य नगरों से भी प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात के व्यक्तिगत प्रयासों तथा फोटोग्राफर्स क्लब के सक्रिय सहयोगियों के कारण व्दितीय बार कराये जा रहें, इस आयोजन की थीम “ अतिथि देवो भव:- आगरा के स्मारक “ रखी गयी है।
आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से एक ई-मेल के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टि में श्रीमती संहिता बनर्जी ने बताया कि, “ यह फोटोग्राफ मेरी विगत माह की संक्षिप्त भारत यात्रा के दौरान खींचे गये हैं। मैं एक शिक्षक हूॅ और फोटोग्राफी मेरे लिए पे्ररणा तथा आनंद का स्त्रोत है। फोटोग्राफी से मुझे विश्व को नये प्रकाश में देखने का अवसर मिलता है। “
प्राप्त प्रविष्टियों की प्रदर्शनी 25 मार्च को शिल्पग्राम में लगायी जायेंगी। प्रतियोगी जनपद आगरा के स्मारकों की बैकड्राप में निर्धारित थीम पर 10ग्12 आकार में अपने फोटोग्राफ भेज सकते हैं जिसके लिए प्रविष्टियां भेजने की कोई सीमा नही रखी गयी है। अर्थात एक प्रतिभागी एक से अधिक प्रविष्टि भेज सकते है लेकिन प्रविष्टियों के साथ एक घोषणा पत्र में यह स्पष्ट करना होगा कि संबंधित प्रविष्टि में भेजे गये फोटोग्राफ उनके व्दारा ही शूट किये गये है। विपरीत तथ्य पाये जाने पर प्रविष्टि को निरस्त किया जा सकता है।
इस प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 10 हजार रू0, व्दितीय पुरस्कार 7500 रू0, तृतीय पुरसकार 5000 रू0 के साथ एक-एक हजार रू0 के पांच सान्तवना पुरस्कार भी रखे गये है। साथ ही सभी प्रतियोगियों को ताज महोत्सव व फोटोग्राफी आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।
लोग ताज महोत्सव आगरा-2012 की वेबसाइट tajmahotsav.org तथा facebook/tajmahotsavagra पर उपलब्ध प्रतियोगिता के फार्म डाउनलोड कर इसमें भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए 24 मार्च, 2012 की सांय 6 बजे तक 3 स्थानों पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। यह स्थान हैं उप निदेशक, सूचना कार्यालय, 50-डी पुरानी ईदगाह कालोनी आगरा (फोन नं0 0562-2420012), 43 नेहरू नगर आगरा जो कि फोटोग्राफर्स क्लब आगरा का स्थानीय कार्यालय है तथा ए0एन0आई0 न्यूज एजेन्सी, 57/2 कावेरी सेन्टर, संजय प्लेस आगरा।
यदि किसी को ई-मेल से फार्म प्राप्त करने हों तो sahilfauzdar@hotmail.com अथवा उनके मो0 नं0 09927026790 तथा upinfoagra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही इस आयोजन के सहयोगी श्री ब्रजेश सिंह से उनके मो0 नं0 9412723023 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com