समाजवादी पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में फ्री लैपटाप बांटे जाने के किये गये वादे के अनुसार छात्रों को केवल फ्री लैपटाप ही दिये जाने के परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक बैठक कर मांग की गयी है कि लैपटाप का समुचित उपयोग तभी हो सकता है जब उसके साथ टेलीफोन व इण्टरनेट की भी फ्री सुविधा मुहैया करायी जाय। यदि टेलीफोन एवं इण्टरनेट की सुविधा लैपटाप में नहीं होगी तो वह महज एक टाइप राइटर की तरह होगा जिसमंे न प्रिंटर होगा और न ही इण्टरनेट, जिसका छात्र फायदा नहीं उठा पायेंगे। गरीब छात्रों के पास इतना धन नहीं है कि वह अपने पैसे से टेलीफोन व इण्टरनेट की सेवा प्राप्त कर सकें।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जीशान हैदर ने कहा कि अगर छात्र इण्टरनेट से तमाम विषयों के सम्बन्ध में जानकारियां नहीं प्राप्त कर सकेगा तो छात्रों के लिए लैपटाप किस काम का है। उन्होने कहा कि यह एक मात्र छात्रों के लिए बोझ बनकर रह जायेगा। छात्रों को इससे कोई भी लाभ नहीं मिलने वाला।
श्री हैदर ने कहा कि बैठक में मांग की गयी है कि छात्रों को लैपटाप के साथ एक-एक टेलीफोन लाइन और इण्टरनेट भी मुफ्त में मुहैया करायी जाय।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य प्रवक्ता श्री रामकुमार भार्गव पूर्व विधायक, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, सै0 हसन अब्बास, श्री के0के0 शुक्ला आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com