श्रमायुक्त के निर्देश पर उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के अन्तर्गत 20 मार्च से 30 अपेै्रल की अवधि में शिविरों के आयोजन किये जा रहे है। उप श्रमायुक्त की देखरेख में शिविरों के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारियों तथा स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
दिनांक 20 मार्च को सुभाष बाजार में क्लाथ मर्चेण्ट एसो0 के कार्यालय, 23 मार्च को किनारी बाजार चमेलीदेवी की धर्मशाला, 28 मार्च ट्रांसपोर्ट नगर कारगिल पेट्रोल पम्प, 31 मार्च मेन मार्केट सदर बाजार में शिविर लगेंगे। इसी क्रम में 10 अपै्रल जैन धर्मशाला कचैडा बाजार बेलनगंज, 13 अपै्रल को हींग की मण्डी क्षेत्र में अग्रसेन चैक फव्वारा, 18 अपै्रल को जीवनी मण्डी क्षेत्र हेतु श्रीराम टाकीज कमलानगर, 28 अपै्रल को हरिपर्वत संलय प्लेस क्षेत्र हेतु स्पीड कलर लैब के सामने, तथा 30 अपै्रल को कार्यालय उप श्रमायुक्त 32 गार्डन रोड आगरा पर शिविर लगेगे।
उप श्रमायुक्त ने बताया हैं कि तहसील क्षेत्रों में भी शिविर की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। दिनांक 21 मार्च एत्मादपुर, 23 मार्च बाह, 27 मार्च किरावली, 30 मार्च पिनाहट, 4 अपै्रल फतेहाबाद, 11 अपै्रल खेरागढ, 13 अपै्रल अछनेरा तथा 18 अपै्रल को शमशाबाद में शिविरों के आयोजन किये जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com